कॉल कर धमकी दी, कांसाबेल पुलिस कर रही है मामले की जांच

रिपोर्टर, चंद्रभान यादव

जशपुर। बम से चिमनी को क्षतिग्रस्त किया,पटाखों से बारूद निकालकर आरोपी ने उससे बड़ा सुतली बम तैयार किया और फिर उसे ईंट भट्ठे की चिमनी में लगाकर उसे उड़ा दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने संचालक के मोबाइल पर मैसेज भेजकर उसके घर और बस में भी बम लगाने की धमकी दी। यह सनसनीखेज घटना जशपुर कांसाबेल थाना क्षेत्र के शब्दमुंडा, प्रधानटोली गांव की है। पुलिस से की गई शिकायत में भट्‌ठा के संचालक बसंत वर्मा ने बताया है कि दीपावली के दिन 24 अक्टूबर को उनके मोबाइल पर एक टैक्स्ट मैसेज आया।

इसमें इस अज्ञात व्यक्ति ने दावा किया था कि 22 और 23 अक्टूबर के बीच उसने ही ब्लास्ट करके ईंट भट्ठे की चिमनी को क्षतिग्रस्त कर दिया है। इस मैसेज में आरोपी ने यात्री बस और घर में भी बम लगाने का दावा किया था। रिपोर्ट पर कांसाबेल पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 427,435 और 506 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।

दोकड़ा चौकी प्रभारी ने बताया कि पटाखों के बारूद से सुतली बम तैयार कर घटना को अंजाम दिया गया है। उन्होंने बताया कि एसपी डी रविशंकर के निर्देशानुसार मामले की जांच की जा रही है। मोबाइल नंबर को साइबर सेल के सहयोग से ट्रेस कर रहे है। चौकी प्रभारी आभास मिंज ने बताया कि घटना को अंजाम देने और उसके बाद बसंत वर्मा को किसी प्रकार की लेवी की मांग नहीं की गई है।

क्राइम केस लगातार बढ़े
जिले में हो रही आपराधिक घटनाओं से जशपुर दहलता जा रहा है। दोकड़ा में हुई इस घटना से पहले जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े बीच सड़क में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी गई थी।

जांच शुरू कर दी गई है
घटना की सूचना पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करमामले की जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

आभास मिंज, चौकी प्रभारी,दोकड़ा