झोफड़ी में आग लगने से किसान की मौत के बाद सरकार ने मृतक के पत्नी को दी सहायता राशि, विधायक स्वयं पहुंचे पीड़ित परिवार के घर

रिपोर्टर, गुलाब यादव

जशपुर बगीचा:- कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने बगीचा विकास खंड के ग्राम पंचायत मूढ़ी में प्राकृतिक आपदा जनहानी के एक मामले में प्रभावित परिजन हेतु आरबीसी 6-4 के तहत ₹400000 की आर्थिक अनुदान सहायता राशि स्वीकृत की है ।
जिसे बीती देर रात्रि विधायक विनय भगत ने मृतक की पत्नि को ₹4 लाख का चेक सौंपा है
इस दौरान विधायक विनय भगत के साथ सन्ना तहसीलदार सुनिल गुप्ता v अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे ।

जिस वक्त आग लगी इसी झोफड़ी में मृतक सोया था

आपको बता दें विगत दिवस रात्रि लगभग 12 बजे ग्राम पंचायत मूढ़ी के बीजाघाट निवासी पहाड़ी कोरवा लंगरू राम खेत में फसल की रखवाली करने के दौरान उसकी झोपड़ी में अचानक आग लग गई थी जिससे वह 90% झुलस गया था तभी बगीचा हॉस्पिटल ले जाते समय रास्ते में लगभग 4:30 बजे मृत्यु हो गई थी ।

मामले में सन्ना तहसीलदार सुनील गुप्ता के द्वारा तत्काल जांच प्रतिवेदन शासन को भेजा था जिस पर कलेक्टर डा रवि मित्तल ने संज्ञान में लेते हुए ₹400000 की आर्थिक अनुदान सहायता राशि स्वीकृत की है ।