रिपोर्टर- चंद्रभान यादव
जशपुर। सूने मकान में पीछे से घुसकर चोरों ने घर में रखे सोने-चांदी के जेवर और नकद राशि चुरा लिए। घटना तपकरा थाना क्षेत्र की है। रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम करते हुए पतासाजी शुरू कर दी है। तपकरा के भंडारडीपा में सड़क किनारे आरएन पाठक का घर और मेडिकल स्टोर है। छोटे से मेडिकल स्टोर का संचालन कर श्री पाठक अपना परिवार चलाते हैं। बताया जाता जा रहा है कि 4 अक्टूबर को वे अपनी पत्नी व बच्चों के साथ मकान का ताला बंद कर दशहरा की छुटिट्यों में भिलाई गए हुए थे।

सोमवार की सुबह 5 बजे जब वह तपकरा लौटे और अपने घर पहुंचे तो घर के बाहर के दरवाजे पर तो ताला बंद मिला। ताला खोलकर जैसे ही श्री पाठक के परिवार के सदस्य भीतर घुसे तो देखा कि घर का सामान बिखरा पड़ा है। आलमारी टूटे हुए हैं, मेडिकल स्टाेर का केश काउंटर भी टूटा पड़ा है। चोरों ने घर के पीछे का दरवाजा तोड़कर प्रवेश किया था और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। थाना प्रभारी तपकरा आरएल चौहान ने बताया कि मकान से सोने चांदी के जेवर व 16 हजार नकद सहित करीब 70 हजार की चोरी हुई है। 4 से 10 अक्टूबर के बीच यह घटना हुई है,