राजस्व प्रकरण ऑनलाइन नहीं हो रहे अपडेट
जशपुर। एसडीएम कार्यालय और तहसील कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने किया। उन्होंने नामांतरण रिकार्ड दुरूस्तीकरण सीमांकन आय जाति निवास और राजस्व के लंबित प्रकरणों की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार फरसाबहार कमलेश मीरी ने राजस्व के लंबित प्रकरणों काे ऑनलाइन अपडेट नहीं कराया। इस पर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर की और तहसीलदार को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कहा की राजस्व प्रकरणों में किसी भी प्रकार की देरी नहीं चलेगी। समय सीमा का ध्यान रखते हुए प्रकरणों का निराकरण करंे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने तहसील कार्यालय आए लोगों से चर्चा करके उनकी समस्याओं की भी जानकारी ली और एसडीएम और तहसीलदार को आवेदनों का निराकरण गंभीरता करने के निर्देश दिए। पटवारियों ने समय पर प्रतिवेदन नहीं दिए जाने को लेकर नाराजगी जताई और एसडीएम को निर्देश दिया किया राजस्व प्रकरणों के निराकरण में तेजी के लिए पटवारियों से समय से प्रतिवेदन लिया जाए।
कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने तहसीलदार न्यायालय अंतर्गत सिविल मामलों के लंबित प्रकरणों की जानकारी ली। उन्होंने प्रकरणों के ऑर्डर शीट का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि यहां आने वाले किसान तथा अन्य पक्षकारों को जल्द से जल्द प्रकरण का निराकरण करें।
तहसील के राजस्व मामलों की नियमित करें समीक्षा
उन्होंने सभी अधिकारियों को प्रकरणों को ऑनलाइन दर्ज करने तथा समय-सीमा में उनके निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति से प्राप्त आवेदन का समुचित परीक्षण कर प्रक्रियानुसार आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। जिससे आवेदक का प्रकरण जल्द निराकृत हो। उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के कामकाज की रूटीन में समीक्षा करने के निर्देश दिए।