पाटन। नव हिंद दुर्गा उत्सव समिति नया बस स्टैंड पाटन के द्वारा बीते रात को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हर घर भगवा छाएगा गीत के गायिका लक्ष्मी दुबे ने अपनी टीम के साथ प्रस्तुति दी। श्रोता रात भर सांस्कृतिक आयोजन का आनंद लेते रहे। एक से बढ़कर एक श्री राम भजन एवं माता की भजन की प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल थे। विशेष रूप से नगर पंचायत पाटन के नेता प्रतिपक्ष योगेश निक्की भाले, भाजपा नेता बाबा वर्मा तथा नव हिंद दुर्गा उत्सव समिति के संरक्षक हर्ष भाले मौजूद रहे। सभी अतिथियों का स्वागत आयोजन समिति के सदस्यों ने किया। इस अवसर पर अभिषेक तिवारी सहित बड़ी संख्या में नगर के लोग और संगीत प्रेमी मौजूद रहे।
