दुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय दुर्ग के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा ग्राम झलमला जिला बालोद में विस्तार गतिविधियों का आयोजन किया गया ।इसमें महाविद्यालय के एम ए द्वितीय व एम ए चतुर्थ सेमेस्टर तथा अंतिम वर्ष अर्थशास्त्र के विद्यार्थियों द्वारा महात्मा गांधी पर व्याख्यान अर्थशास्त्र व सामान्य ज्ञान पर प्रश्नोत्तरी अर्थशास्त्र में करियर की संभावना नशा मुक्ति मानव संसाधन व यातायात नियम स्वास्थ्य तात्कालिक भाषण तथा छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य पर एक छोटी कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल झलमला जिला बालोद के विद्यार्थियों ने ख़ूब बढ़ चढ़कर भाग लिया तात्कालिक भाषण व प्रश्नोत्तरी में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार भी दिए गए।
इस अवसर पर अपने उद्योधन में विद्यालय के प्राचार्य श्री आर.डी. देशमुख ने महाविद्यालय व विभाग की इन गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए आने वाले समय में भी इस तरह की गतिविधियां आयोजित करने का आहवान किया । इस तरह की गतिविधियों से विद्यालय में छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन होता है और समसामयिक विषयों पर जानकारी प्राप्त होती है। महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय के विद्यार्थियों हेतु इस तरह की गतिविधियों से उनका आत्मविश्वास बढ़ता है। उन्हें विषय से संबंधित जानकारी प्राप्त होती है करियर संबंधित चयन में उन्हें सहायता मिलती है । विषय पर जानकारी के अलावा व्यक्तित्व विकास में भी उन्हें सहायता मिलती है। विद्यालय के समस्त व्याख्याताओं व क्रीडा अधिकारी ने इन गतिविधियों में महाविद्यालय के विद्यार्थियों को सहयोग प्रदान किया है
इन गतिविधियों का आयोजन प्राचार्य श्री एम ए सिद्दिकी व विभागाध्यक्ष डॉ शिखा अग्रवाल के निर्देशन में प्रधानमंत्री उषा योजना के अंतर्गत किया गया ।इन विस्तार गतिविधियों हेतु विद्यार्थियों के समूह का मार्गदर्शन डॉ के पद्मावती एवं डॉ अंशुमाला चंदनगर ने किया।