ग्राम विकास के लिए उल्लेखनीय कार्य के लिए झीट सरपंच का किया गया सम्मान


पाटन ।छग सर्व समाज  संगठन  द्वारा  सोमवार को महात्मा गांधी कला मन्दिर  सिबिक़ सेंटर भिलाई में छग समाजिक समरसता एव सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख़्यअतिथि आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर थे।इस अवसर पर ग्राम पंचायत झीट के युवा सरपच राजू साहू का गमछा व पुष्पगुच्छ प्रदान कर  ग्राम के विकास में किये जा रहे उल्लेखिय कार्य के लिए सम्मान किया गया