झिरिया खुर्द जाने सड़क नहीं,परेशान हो रहे ग्रामीण

पंडरिया। पंडरिया ब्लाक के ग्राम पंचायत झिरिया खुर्द की सड़क का बुरा हाल।ग्राम पंचायत झिरियाखुर्द मुख्य मार्ग आजादी से लेकर आज तक नहीं बन पाया है।
जिससे उक्त ग्राम पंचायत के ग्रामीणों को आने -जाने में असुविधा का सामना करना पड़ता है। विशेष रूप से विद्यार्थियों को कीचड़ पार कर जाना पड़ता है। ग्राम पंचायत झिरियाखुर्द की दूरी ब्लाक मुख्यालय से मात्र 7 किलोमीटर एवं लोरमी से पंडरिया जाने वाली मुख्य मार्ग सड़क से जुड़ी सड़क मोहतराखुर्द से नरसिंहपुर – उदका जाने वाली सड़क से महज 4 किलोमीटर है।

झिरियाखुर्द की उक्त रोड निर्माण नहीं हो पाने से ग्राम के बच्चों को स्वास्थ्य सुविधा के लिये बाहर जाने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।यहां कब बच्चों को हाई स्कूल में पढ़ाई के लिए झिरिया कला जाना पड़ता है,जिसके लिए करीब डेढ़ किलोमीटर कीचड़ युक्त सड़क में पैदल जाना पड़ता है।

ग्रामीण कृष्णा बारमते,राजकुमार,जयराम बंजारे,सांवत राम,धनवा बंजारे,परमेश्वर ,गबेल,छोटेलाल व संजय सहित लोगों ने बताया कि आवागमन के लिए पक्की सड़क सुविधा नहीं होने के चलते बरसात के चार महीनों में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है।इसके लिए कई बार अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर मांग कर चुके हैं,किन्तु केवल आश्वाशन ही मिलता है।
बरसात के दिनों में ग्राम का संपर्क ब्लाक मुख्यालय से कट जाता है।
चुनाव बहिष्कार का दिया गया था अल्टीमेटम-ग्रामीणों द्वारा 2023 विधान सभा चुनाव के पूर्व सड़क बनाने की मांग को लेकर प्रशासन को अल्टीईमेटम दिया गया था।जिस पर अपर कलेक्टर सहित कई अधिकारी गांव पहुंचे हुए थे तथा चुनाव के बाद सड़क बनवाने का आश्वासन दिया था।पार्टी के नेताओं ने भी सड़क बनवाने की बात कही थी।किंतु चुनाव हुए लगभग 9 माह गुजर गए हैं।किन्तु आज तक सड़क नहीं बन पाया है।जिसके चलते ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।इसका खामियाजा स्थानीय निकाय के चुनाव में भुगतना पड़ सकता है।