विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस पर झीट शिविर का हुआ आयोजन

दुर्ग । विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस 20 मार्च के अवसर पर कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे के निर्देशानुसार विकासखण्ड स्तरीय दंत चिकित्सा शिविर ग्राम पहंदा के हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर पहन्दा में आयोजित किया गया। बीएमओ पाटन डॉ आशीष शर्मा ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झीट में दंत चिकित्सकों की व्यवस्था, डेंटल एक्सरे सुविधा, रुट कैनाल ट्रीटमेंट, स्केलिंग संचालित हो रहे हैं। शिविर में 58 रोगियों की जांच एवं आवश्यक परामर्श दिया गया। निःशुल्क ब्रश, टूथ पेस्ट एवं दवाईयां वितरित की गई। इस अवसर पर दंत चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रियंका पांडे, डॉ अपर्णा वर्मा, फार्मासिस्ट श्री डी भंडारी, सीएचओ रुपाली सारथी एवं चिकित्सा दल के अन्य सदस्य उपस्थित थे।