हाइवा की ठोकर से जितेंद्र वर्मा घायल, रानितराई थाना के पाहंदा ( झा) में हुई सड़क दुर्घटना, पढ़िए पूरी ख़बर


पाटन। शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में ग्राम पाहंदा में रहने वाले जितेंद्र वर्मा घायल हो गया। थाना में जो सूचना दिए है उसके अनुसार आवेदक सुनील कुमार यदु  ग्राम पाहंदा में रहता है। उसके घर के सामने रोड किनारे में जितेन्द्र वर्मा का मकान है।  जो अपने परिवार के साथ रहता है,दिनांक 23.12.2022 को 15.30 बजे करीब अपने घर से अपना यामाहा स्कुटी गाडी को निकाल रहा था।

तब देखा ग्राम कुर्मीगुण्डरा रोड तरफ से जितेन्द्र वर्मा अपना ट्रेक्टर स्वराज क्रमांक सीजी 05 ए 2278 में उडानी मशीन को अपने घर तरफ चलाते आ रहा था उसी समय औंसर तरफ से हाईवा क्रमांक CG 07 BB 5184 के चालक द्वारा काफी तेज रफ्तार से चलाते लाते हुए ट्रेक्टर को सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेंट करने से ट्रेक्टर के चालक जितेन्द्र वर्मा को सिर एवं अन्य जगह चोंट लगने से ट्रेक्टर से रोड में गिर गया, तब वे और मंदिर के पास खडा घनश्याम ठाकुर दौड कर गए और जितेन्द्र वर्मा को उठाए फिर घटना को देखकर आसपास के लोग आ गए, थोडी देर में 108 एम्बुलेंस गाडी आने से जितेन्द्र वर्मा को उपचार हेतु शासकीय अस्पताल पाटन ले गए है।