छत्तीसगढ़ राज्य महिला फुटबाल लीग चैंपियनशिप में जेएल फुटबॉल एकेडमी रायपुर की टीम ने दर्ज की जीत

भिलाई । तृतीय छत्तीसगढ़ राज्य महिला फुटबाल लीग चैंपियनशिप में शुक्रवार को शांति नगर फुटबॉल ग्राउंड में यूनिवर्सल गर्ल्स एफसी दुर्ग एवं जेएल फुटबॉल अकादमी रायपुर के मध्य मैच खेला गया जिसमे जेएल फुटबॉल एकेडमी रायपुर ने 2 – 0 से जीत दर्ज किया। पूर्वी नायक और एम. पुष्पा ने एक एक गोल किया। जिसके जवाब में यूनिवर्सल गर्ल्स एफसी दुर्ग की टीम कोई गोल नही कर पाई। आज के मैच के वी ईश्वर राव, अमन कुमार प्रसाद, अलिफ़ शाहजामा, ए विक्टर जॉर्ज और मैच कमिश्नर राजेश कुमार थे।

खेलो इंडिया छत्तीसगढ़ अंडर-17 गर्ल्स फुटबॉल लीग चैंपियनशिप का उद्घाटन मैच 22.10.22 को एमजीएम एंबुश क्लब बनाम यूनिवर्सल गर्ल्स एफसी के मध्य दोपहर 03.00 बजे से अस्पताल सेक्टर ग्राउंड भिलाई में खेला जायेगा।
मुख्य अतिथि विजय बघेल, सांसद दुर्ग और समारोह की अध्यक्षता एम.एम. गेंड्रे ईडी (पी एंड ए, बीएसपी) करेंगे।