युवाओ की सक्रियता से जोगी कांग्रेस होगी मजबूत, 2023 विधानसभा चुनाव में दिखेगा असर -रवि चंद्रवंशी

राजकुमार सिंह ठाकुर

पंडरिया । आगामी 2023 विधानसभा चुनाव को देखते हुए सारी पार्टियां अपनी अपनी जोर लगा रही है।साथ ही पदाधिकारीयो के माध्यम से क्षेत्र की जनता व बूथ स्तर पर पहुचने का प्रयास भी कर रही है। इसी कड़ी में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे (जोगी कांग्रेस) के पंडरिया व कुकदूर ब्लॉक पदाधिकारीयो की घोषणा जे सी सी जे प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी द्वारा पंडरिया में किया गया है।

जोगी कांग्रेस पंडरिया- कुकदूर ब्लॉक के नव नियुक्त पदाधिकारी इस प्रकार हैं।खुमान कुर्रे – पंडरिया ब्लॉक अध्यक्ष, विजय श्रीवास शहर अध्यक्ष पंडरिया, जलेस्वर खूंटे पंडरिया विधानसभा अध्यक्ष,मिलाउ पन्द्राम -कुकदूर ब्लॉक अध्यक्ष,रेशम बघेल- ब्लॉक अध्यक्ष अजित जोगी छात्र संगठन, भुवनेश्वर बर्मन – कुकदूर अजित जोगी युवा मोर्चा अध्यक्ष, मंतराम बघेल – पंडरिया ब्लॉक अजित जोगी युवा मोर्चा अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।श्री जोगी विगत दिनों पंडरिया प्रवास पर पहुचे थे।अमित जोगी ने इन सभी युवाओं को पदाधिकारी नियुक्त करते हुवे कहा कि आप सभी स्वर्गीय श्री अजित जोगी के विचारों पर चलते हुए जनता के हित में कार्य करने का प्रण लें तथा हमे छत्तीसगढ़ की वर्तमान सरकार से पीडित, शोषित शासकीय योजनाओं से वंचित गरीब कुचले लोगो की मदद करनी है।साथ ही जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे को उचाईयो तक पहुंचना आप लोगो का दायित्व है।

नव नियुक्त पदाधिकारीयो की घोषणा करते हुए अमित जोगी जी के साथ पंडरिया क्षेत्र के युवा नेता रवि चंद्रवंशी प्रदेश अध्यक्ष अजीत जोगी छात्र संगठन, सुनील केसरवानी जिला अध्यक्ष, अस्वनी यदु युवा जिला अध्यक्ष सहित जोगी कांग्रेस परिवार के पदाधिकारि व कार्यकर्ता मंच पर उपस्थित रहे।

नवनिर्वाचित पदाधिकारी गण