नगर पंचायत उतई के बाजार चौक में लगातार बड़ते जा रहे अवैध कब्जा को लेकर नगर पालिका मुख्य कार्यपालन अधिकारी और नगर पंचायत अध्यक्ष को जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी द्वारा सौंपा ज्ञापन और पन्द्रह दिन का समय मांगा गया अवैध कब्जा हटवाने के लिए, नगर में सुव्यवस्थित आवागमन व्यवस्था में सुधार के लिए आमजनता की असुविधा को ध्यान में रखते हुए अवैध कब्जा हटाना जरूरी बताया और कारवाही नहीं होने पर नगर पंचायत उतई घेराव के लिए चेतावनी दी गई।
आज छत्तीसगढ़ीया क्रान्ति सेना और जेसीपी दुर्ग ग्रामीण खड़ स्तरीय संयुक्त बैठक नगर पंचायत उतई मे हुआ जिसमें संगठन को मजबूती से आगे बढाने के लिए चर्चा किया गया उसी बीच पदभार भी दिया गया, जिसमे छत्तीसगढ़ीया युवा क्रान्ति सेना दुर्ग ग्रामीण खड़ युवा अध्यक्ष रविकांत साहू और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी उतई नगर महामंत्री भीषम देवांगन जी को दिया गया । इस अवसर बैठक में दुर्ग ग्रामीण के सभी सेनानी और कार्यकर्ता उपस्थित थे नया सेनानी को भी सदस्यता कराया गया।
