आज दिनांक 24.05.2024 को कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे एवं पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन में एडीएम सी.एल. मारकण्डे, अति0 पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा, एसडीएम डी. एल वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक, सहायक अभियंता प्रणय मेश्राम थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रामेन्द्र सिंह, यातायात प्रभारी निरीक्षक अजय खेस, जनप्रतिनिधि शरद सिन्हा, यातायात एवं नगर निगम की टीम द्वारा शहर के महावीर चौक, जय स्तंभ चौक, मानव मंदिर, आजाद चौक, फौव्वारा चौक, गुड़ाखू लाईन, भगत सिंह चौक, गोल बाजार में भ्रमण कर बढ़ते यातायात दबाव को दृष्टिगत रखते हुए यातायात व्यवस्था एवं उचित बाजार व्यवस्थापन के लिए दुकानदारों को अपना दुकान का सामान बाहर न निकालने समझाईश दिया गया। साथ ही सभी दुकानदारों को अपने दुकान में आने वाले ग्राहकों के वाहनों को सफेद पट्टी के अंदर खड़ी कराने समझाईश दिया गया। राजनांदगांव के सभी व्यवसायी से अपील है कि सामान रोड पर बाहर न निकाले एवं दुकानों में आने वाले ग्राहकों के लिये पार्किंग की व्यवस्था करें। जिससे भविष्य में शहर में हो रहे ट्रैफिक जाम से निजात पाकर यातायात व्यवस्थित किया जा सके। भविष्य में अतिक्रमण कर व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों पर विधिवत कार्यवाही किया जायेगा।

- May 24, 2025
शहर राजनादगांव में सुगम यातायात व्यवस्था एवं उचित बाजार व्यस्थापन हेतु प्रशासनिक एवं पुलिस विभाग का संयुक्त निरीक्षण
- by Ruchi Verma