पंडरिया। विगत दिनों ब्लाक के संकुल केंद्र कोदवा गोडान एवम् संकुल सराइसेत के समस्त प्रधान पाठकों का संयुक्त समीक्षा बैठक संकुल केंद्र कोदवा गोडान में रखा गया। जिसमें जीपी बनर्जी विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवम् दीपक ठाकुर सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी के साथ एसपी डडसेना विकासखंड परियोजना अधिकारी बैठक में उपस्थित हुए।
बैठक का शुभारंभ मां सरस्वती के तैलचित्र में अतिथियों के द्वारा पूजन अर्चना किया गया। बनर्जी ने उच्च कार्यालय द्वारा प्राप्त जानकारी को समय पर तैयार कर प्रेषित करने के संबंध में दिशा निर्देश दिया गया।तत्पश्चात ठाकुर द्वारा एफ एल एन, यू डाइज,छात्रवृत्ति,इंस्पायर अवार्ड,जाति निवास प्रमाण पत्र,मध्यान्ह भोजन की ऑनलाइन एंट्री,पाठ्यक्रम पंजी,शिक्षक डेली डायरी,तिमाही परीक्षा, छमाही परीक्षा के साथ साथ स्वच्छता पखवाड़ा और अन्य विभागीय दिशा निर्देश योजनाओं के संबंध में विस्तृत चर्चा किया गया।शिक्षकों द्वारा प्रश्नों का समाधान किया गया।

कार्यक्रम के समापन पूर्व एस पी डडसेना विकासखंड परियोजना अधिकारी के द्वारा उल्लास शपथ दिलवाकर अधिक से अधिक अशाक्षरों को साक्षर बनाने हेतु प्रेरित किया गया।
अंत में प्रेम सिंह टेकाम संकुल प्राचार्य द्वारा आभार व्यक्त करते हुए एकल शिक्षकीय शालाओं में शिक्षक व्यवस्था करने की मांग की गई।
नेवता भोज में शामिल हुए-आदिवासी कन्या आश्रम में न्योता भोज का आयोजन किया गया था,जिसमें सभी अधिकारी शामिल हुए।नेवता भोज में पूड़ी ,दाल चावल, पापड़,सलाद,जलेबी परोसा गया।सभी अतिथियों के साथ समस्त शिक्षक,एवम् विद्यार्थी एक साथ आनंद का लुफ्त लिए।