जसगीत व मांदर की थाप पर जोत जवारा का हुआ विसर्जन…मर्रा में एकलव्य युवा संगठन ने वितरित किया शरबत

पाटन। चैत्र नवरात्र के आखिरी दिन आज गांव-गांव में प्रज्वलित घरों व शीतला मंदिरों में विराजित फुलवारी का विर्सजन किया गया। सेवा जसगीत की धुन पर नाचते-गाते मांदर की थाप पर झूमते भक्तों ने श्रद्घा के साथ जोत जवारा का विसर्जन किया।

नौ दिनों तक मां देवी की उपासना के बाद आज जोत जवारा विसर्जन की शोभायात्रा गांव-गांव में आज धूमधाम से निकाली गई। गांव के शीतला मंदिर एवं कई भक्तों के द्वारा अपने घरों पर जोत प्रज्वलित किए गए थे। जिसे जस गीत सेवा के माध्यम से स्थानीय तालाबों पर विसर्जन किया गया

मर्रा मेंजंवारा  विसर्जन करते श्रद्धालु

इसके अलावा विभिन्ना प्रसिद्घ देवी मंदिरों में विराजित ज्योति कलश का भी विसर्जन हुआ। ग्राम मर्रा में जवारा का विसर्जन किया गया। जगह-जगह शोभायात्रा में नाचते, गाते-झूमते भक्त नजर आए। इसके बाद भंडारा का आयोजन एवं प्रसादी का वितरण भी किया गया।

युवा संगठन द्वारा शर्बत वितरण किया गया

मर्रा में एकलव्य युवा संगठन ने बांटा शरबत

ग्राम मर्रा में शीतला मंदिर के पास एक एकलब्य युवा संगठन के द्वारा शरबत वितरण किया गया।एकलव्य संगठन के सदस्यों ने तालाब में इंस्टाल लगाकर श्रद्धालुओं और ग्रामीणों को शर्बत वितरण किया गया।इस अवसर पर गिरधर सोनवानी, गज्जू मिथलेश , मनीष नेताम, अनिल राजपूत, लिक्की वर्मा, धर्मेंद्र यदु, शाहिल यादव, भावेश यदु धीरेन्द्र, खिलेश, रोशन, जीत यदु, राहुल वर्मा, भुवल्लभ साहू, रवि ठाकुर, हेमंत वर्मा, जितेन्द्र वर्मा उपस्थित रहे।