केशव साहू
राजनांदगांव। प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के निर्देशन पर पुलिस स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 28 से 31 अक्टूबर तक रक्षित केन्द्र राजनांदगांव में प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित है जिसके तहत दिनांक 28.10.2022 को दोपहर 3ः00 बजे फुगडी, सुईधागा, कुर्सी दौड़, मटका फोड़, बैलून रेस, मटका बैलेंस, रूमाल झपट्टा (बालक/बालिका), व्हालीबॉल, कबड्डी मैच का अयोजन किया गया जिसमें प्रेस क्लब राजनांदगांव और डीआरजी राजनांदगांव टीम के बीच व्हालीबॉल मैच खेला गया जिसमे प्रेस क्लब राजनांदगांव की टीम विजयी हुई। इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री प्रफुल्ल ठाकुर, राजनांदगांव महापौर श्रीमती हेमा देशमुख, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती पद्मश्री तंवर, रक्षित निरीक्षक श्री भूपेन्द्र गुप्ता, गणमान्य नागरिक एवं पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण व उनके परिजनों द्वारा भाग लिया गया।

