बस्तर से दिल्ली तक का सफर, छग कांग्रेस के नए अध्यक्ष दीपक बैज का जीवन परिचय, आप भी जानिए

रायपुर। बस्तर से दिल्ली तक का सफर करने में दीपक बैज के बहुत मेहनत करना पड़ा। कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद दीपक बैज के घर में समर्थको का जाना शुरू हो गया है। वे सबसे पहले 2013 की विधानसभा चुनाव में चत्रकोट से विधायक चुने गए। इसके बाद वे 2019 के आम चुनाव में बस्तर से सांसद चुनकर दिल्ली के संसद भवन तक का सफर पूरा किया।

जीवन परिचय

चुनाव क्षेत्र:बस्तर

दल:भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस

पिता का नाम:श्री बीआर बैज

मां का नाम:श्रीमती लक्ष्मी बाई बैज

जन्म स्थान:गढ़िया, बस्तर, छत्तीसगढ़

जीवनसाथी का नाम:श्रीमती पूनम बैज

बेटा/ 1

बेटियाँ:

राज्य का नाम:छत्तीसगढ

स्थायी पता:विला. उसरीबेड़ा, पीओ लोहंडीगुड़ा, जिला. बस्तर-494010, छत्तीसगढ़ दूरभाष: (07859) 288401,

वर्तमान पता:बी-703, गोमती, एमएस फ्लैट्स, बीकेएस मार्ग, डॉ. आरएमएल अस्पताल के पास, नई दिल्ली-110001

शैक्षणिक योग्यता:एमए (राजनीति विज्ञान), एमए (अर्थशास्त्र), एलएलबी। शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, धरमपुरा, जगदलपुर, बस्तर, छत्तीसगढ़ में शिक्षा प्राप्त की

अन्य सूचना:18 जनवरी, 2017 को ‘भारतीय छात्र संसद’ एमआईटी पुणे, महाराष्ट्र द्वारा ‘आदर्श युवा विधायक पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया।