पंडरिया के बीईओ कार्यालय में कबाड़ से जुगाड़ मॉडल की हुई प्रस्तुति

राजकुमार सिंह ठाकुर
पंडरिया-नगर के बीईओ कार्यालय में शुक्रवार को विकासखण्ड स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमे सभी 38 संकुल से चयनित कबाड़ से जुगाड़ मॉडल का प्रदर्शन किया गया। उक्त प्रतियोगिता के माध्यमिक स्तर में प्रथम संकुल केंद्र महली,द्वितीय संकुल केंद्र दुल्लापुर तथा तृतीय स्थान संकुल केंद्र पेंड्रीकला रहा।इसी प्रकार प्राथमिक स्तर में संकुल केंद्र बिरकोना प्रथम, द्वितीय संकुल केंद्र मोहगांव, तृतीय स्थान संकुल केंद्र कुंडा का मॉडल रहा।विकास खंड स्तर में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला शिक्षा अधिकारी एवम जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा के आदेशानुसार विकास खंड पंडरिया में यह आयोजन विकास खंड शिक्षा अधिकारी जी पी बनर्जी, एवम खंड स्त्रोत समन्वयक समग्र शिक्षा के निर्देशन में किया गया।इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित प्राचार्यों एवम समस्त संकुल समन्वयक के द्वारा सरस्वती पूजन किया गया। विकास खंड शिक्षा अधिकारी जीपी बनर्जी ने अपने उद्बोधन में कहा बच्चों ने कबाड़ सामग्रियों के उपयोग से बहुत उपयोगी शिक्षा प्रद मॉडल का निर्माण किया है।बच्चों को इस प्रकार के मॉडल निर्माण में शिक्षकों की भूमिका की सराहना की।उपस्थित निर्णायकों के द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुवे पुरस्कार हेतु चयन किया गया।निर्णायक की भूमिका में प्राचार्य निलकुसुम एक्का, कमलुसाय पैकरा, रामकुमार टोंडे, सीपी बंजारा, गीताराम साहू एवम क्रीड़ा अधिकारी अश्वनी चंद्राकर,बीआरपी विनोद गोस्वामी उपस्थित रहे।उक्त कार्यक्रम में चयनित प्रतिभागियों को उच्च कार्यालय के निर्देशानुसार जिला स्तरीय कार्यक्रम में अपनी सहभागिता प्रदर्शन का अवसर प्रदान किया जाएगा।