आशीष दास
कोंडागांव/बोरगांव । विखं कोंडागांव के अंतर्गत संकुल केंद्र किबई बालेंगा में संकुल स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ विज्ञान-गणित मेले का आयोजन किया गया। संकुल के सभी 11 स्कूलों के बच्चों के द्वारा बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मकता (एफएलएन ) के तहत विभिन्न गणित और विज्ञान और हिंदी टीएलएम बनाकर प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य खेमचंद नेताम, विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य रामकुमार सलाम, सांसद प्रतिनिधि दीपक हलधर, विधायक प्रतिनिधि भंवर सिंह कौशल, सरपंच जयलाल मरावी, उपसरपंच गोकुल सेठिया, संकुल प्राचार्य उमेश मण्डावी और संकुल समन्वयक सुकमन नेताम के द्वारा दीप प्रज्वलित कर राज्य गीत गायन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। बच्चों के द्वारा गणित से संबंधित माडल / टीएलएम- जादुई चार्ट, सम-विषम, भाज्य-अभाज्य, संख्या चक्र, जोड़ मशीन, आरोही-अवरोही, वहीं विज्ञान से संबंधित जल विद्युत उत्पादन यंत्र, वायुदाब से पानी छानना, सोलर कुकर, सौर ऊर्जा, मात्रा चक्र, हासिल वाला जोड़ गिनती कैलेंडर, अल्फाबेट ट्री, अंक झूला, के माडल मेले में प्रदर्शित किया गया। समस्त अतिथियों और शिक्षकों के द्वारा सभी टीएलएम माड्ल्स का बारीकी से अवलोकन किया गया। जिसमें प्राथमिक स्तर से सरल जादुई चार्ट से विभिन्न संक्रियाओं के ज्ञान माडल प्राथमिक शाला कोकोड़ी को प्रथम स्थान और कन्या आश्रम कोकोड़ी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। वहीं माध्यमिक स्तर पर माध्यमिक शाला कोकोड़ी को प्रथम स्थान और उच्च प्राथमिक शाला बालेंगापारा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अवलोकन पश्चात मुख्य अतिथि कोंडागांव जिला पंचायत सदस्य खेमचंद नेताम ने बच्चों के द्वारा बनाए गए गणित और विज्ञान के माडल की सराहना करते हुए कहा कि हमें बच्चों के मन से गणित और विज्ञान विषय के भय को दूर करने के लिए ऐसे सरल चीजों से आसानी से सिखा सकते हैं और भविष्य में इन्हीं बच्चों में एपीजे अब्दुल कलाम की तरह वैज्ञानिक मिसाइल मैन और आर्यभट्ट के समान महान गणितज्ञ बना सकते हैं। कार्यक्रम में कन्या आश्रम कोकोड़ी और माध्यमिक शाला कोकोड़ी के बच्चों के द्वारा लोकगीतों पर मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसमें जल बचाओ पर आधारित नाट्य रूपांतरण ने सबको आकर्षित किया। इस अवसर पर प्रधान अध्यापक राजेंद्र नेताम, भारत कौशल, गंगा राम मरकाम, कमल कश्यप, शिक्षक बिरेंद्र नाग, बिरस यादव, ब्रिजलाल कोर्राम, बलदेव मरकाम, कुंती नाग, आरती किंडो, महेश्वरी कौशल, प्रीति गोस्वामी, कांति माला डेविड, सकुन कोर्राम, वर्षा तिर्की, मधुमती मंडावी, राजकुमार यादव, संतोष ठाकुर, गौतम मांझी, गंगा नेताम, डुलेश्वर देवांगन, सुरज नेताम, शाला प्रबंधन समिति, महिला स्व सहायता समूह और बच्चे उपस्थित रहे।
