छत्तीसगढ़ राज्य के योग ब्रांड एंबेसडर द्वारा सावनी के विद्यार्थियों को कराया गया जूंबा डांस

पाटन । दुर्ग जिले के पाटन विकासखंड के अंतर्गत आने वाले 1 गांव सावनी के विद्यार्थियों के लिए बैगलेस डे शनिवार का दिन काफी स्पेशल रहा क्योंकि इस दिन शासकीय प्राथमिक शाला सावनी के भूतपूर्व छात्र एवं वर्तमान छत्तीसगढ़ राज्य के योग के ब्रांड एंबेसडर एवं सिरसासन में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले टिकेश्वर पटेल का आगमन हुआ। टिकेश्वर पटेल द्वारा सावनी के शिक्षकों का आशीर्वाद लिया गया एवं शाला परिवार द्वारा टिकेश्वर को उनके सफलता के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दिया गया। तत्पश्चात टिकेश्वर पटेल द्वारा विद्यार्थियों एवं विद्यालय में हो रहे महत्वपूर्ण परिवर्तन के लिए शिक्षकों को धन्यवाद दिया गया। इसके पश्चात टिकेश्वर पटेल द्वारा विद्यालय के बच्चों को साउंड सिस्टम के माध्यम से जुंबा डांस कराया गया। विद्यार्थियों द्वारा काफी मजे से जुंबा डांस किया गया। टिकेश्वर पटेल द्वारा बच्चों को जुंबा डांस का महत्व बताया गया कि कैसे जुंबा डांस हमें शारीरिक एवं मानसिक रूप से मदद करता है,जहां हम जुंबा डांस कर तनाव से मुक्त रह सकते हैं। साथ ही साथ शरीर को भी फीट रख सकते हैं। प्रतिदिन सुबह-सुबह इसे करने से बेहतर परिणाम प्राप्त होते हैं,के बारे में बताया गया। सभी को जुंबा डांस करने हेतु प्रेरित किया गया। इसके लिए विद्यार्थियों द्वारा टिकेश्वर पटेल को धन्यवाद दिया गया एवं समय-समय में विद्यालय में सेवा देने हेतु आग्रह किया गया जिसपर टिकेश्वर पटेल द्वारा सहमति प्रदान किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय परिवार में मंजू वर्मा,अनिल मढ़रिया,शाहीन बानो,लता क्षीरसागर, दुष्यंत वर्मा, आत्माराम वर्मा,निशा चंद्राकर,सुनील छेदैय्या, टेकराम साहू उपस्थित थे।