चुनाव के मतगणना के ठीक पहले रात को सेलूद में टोना टोटका किए जाने का आशंका, बजरंग चौक के मुख्य सड़क के बीच में घड़े के अंदर रखा था कोयला और चांवल, बाहर अंडा फोड़ा गया


पाटन। पाटन विस के  सेलूद  बजरंग चौक के मध्य ही बीती रात किसी ने एक घड़े के अंदर कोयला और चांवल रख दिया था। वही घड़े के पास ही अंडे  फोड़े गए है। क्षेत्र में  अब क्षेत्र में टोना टोटका का भी चर्चा शुरू हो गए है।हालांकि सीजी मितान इस वायरल खबर की पुष्टि नहीं करता ।