केशव साहू 9302435161
सैकड़ो लोगों के निरंतर फ़ोन लाइट कब आएंगी, कबकी लोक लोक बार-बार फोन कर करके बिजली ऑफिस में थोड़ी सी लाइन गोल क्या हुई तो बार-बार फोन करके परेशान करते रहेंगे यह नहीं सोचेंगे हमारे बिजली भाई लोग कितना मेहनत करते हैं
और कुछ लोग कहते है कुछ काम नहीं करते फ्री की तनख्वाह ले रहे है इन सबके बीच 47 डिग्री तापमान में जलते हुवे शिद्दत से काम करते हुआ देश का एक बिजली कर्मचारी जो जानते और समझते है कि वो जितनी जल्दी विधुत अवरोध को ठीक करेगा जनसामान्य को उतनी जल्दी भीषण गर्मी से राहत मिलेगी।
ऐसे अल्प वेतन भोगी बिजली वीरो को मेरा कोटि कोटि प्रणाम है। ये कर्मचारी बिना सुविधा के विद्युत व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं।

- May 31, 2024