कन्या भोज के साथ ज्योत – जंवारा का विसर्जन किया गया


पंडरिया।नगर के महामाया मंदिर सहित ग्रामीण क्षेत्र के देवी मंदिरों में बुधवार को ज्योत-जंवारा का विसर्जन किया गया।साथ ही कन्याओं का पूजा कर कन्या भोज का आयोजन किया गया।नगर से सटे ग्राम मैनपुरा में जंवारा विसर्जन किया गया।महामाया मंदिर से बुधवार को रामनवमी के अवसर पर ज्योति कलश व जवारा का पूजन कर दर्शन हेतु सभी मोहल्लों में ले जाया गया।जिसके पश्चात ग्राम के तालाब में विसर्जन किया गया।इस दौरान महामाया मंदिर कन्याओं के पूजा कर कन्या भोज कराया गया।मंदिरों के अलावा अनेक लोगों ने जो नवरात्री का उपवास रखे थे,उनके द्वारा अपने घरों में कन्या भोज का आयोजन किया गया।