ज्योति डोलाई अपने स्कूल में रही प्रथम स्थान पर, बारहवीं में 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किया


पाटन।।शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल सांकरा में कक्षा बारहवीं में ज्योति डोलाई ने 92 .8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान पर रही। उनकी इस उपलब्धि पर शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष और ग्राम के सरपंच रवि सिंगौर ने बधाई दी है। उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।