इस नवरात्र नए ज्योति कलश कक्ष में प्रज्वलित होगी ज्योति कलश, जिला पंचायत सदस्य रेणुका अभिनव यदु ने किया लोकार्पण, कर्मा जयंती के शोभा यात्रा में भी हुई शामिल

सिमगा। ग्राम कामता में ज्योति कक्ष का लोकार्पण चितावर दाई मंदिर में एवम कर्मा जयंती पर भव्य शोभायात्रा का कार्यक्रम रखा गया। जिसमे
मुख्यातिथि जिला पंचायत सदस्य रेणुका अभिनव यदु थी। उन्होंने पूरे क्षेत्र के आस्था के प्रतीक चितावर दाई मंदिर में जिला पंचायत मद से स्वीकृत ज्योति कक्ष का लोकार्पण किया। साथ मे जनपद अध्यक्ष वीणा आडिल, जनपद सभापति हेमिन चंद्रशेखर साहू, उमा अनंत,कामता सरपंच गंगोत्री सीयाराम राकेश,बछेरा सरपंच रातिराज साहू,बासीन सरपंच दशोदा जांगड़े,उपसरपंच रेणुराजु वर्मा,समति अध्यक्ष गणेशराम ध्रुव,कोषाध्यक्ष दुकलहा वर्मा,उपाध्यक्ष केशवराम ध्रुव,शेषनारायण साहू,सहसचिव रोहित साहू,सचिंव राजकुमार साहू,सदस्यगण राजकुमार निषाद,पोमेश्वर साहू,सचिंव वीरेन्द्र साहू,कंश साहू,संतोष साहू,डमरू साहू,बसंत साहू,छबि साहू,समेलाल साहू,तिलक ध्रुव,दानी ध्रुव,यशवंत साहू,सुरेंद्र साहू,सेवक राम साहू,प्रेमलाल साहू,डमरू साहू,अशोक साहू,राम साहू,पचराम साहू, जागेश्वरी साहू,प्रीति साहू,उतरा साहू,मथुरा साहू एवम आसपास के ग्रामवासी भारी संख्या में मौजूद रहे।