कुम्हारी बाजार चौक में ज्योति उत्सव भंडारा समिति ने श्रद्धालुओं को बांटे भोजन

कुम्हारी

बाजार चौक स्थित दुर्गा पंडाल में ज्योति दुर्गा उत्सव भंडारा समिति के द्वारा श्रद्धालुओं को नवरात्रि के पंचमी तिथि के अवसर पर भर पेट भोजन करवाया गया। बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर माता रानी के जयकारे के साथ भक्ति एवं सेवा भावना के लिए आयोजन समिति को शुभकामनाएं दी। आयोजक समिति के अध्यक्ष नारायण सोनकर ने बताया कि भोग भंडारा का आयोजन पिछले 11 वर्षों से प्रति वर्ष कराया जा रहा है।

नगरवासियों के अलावा युवाओं का भरपूर सहयोग रहता है। उन्होंने यह भी कहा कि सेवा भावना से किये जा रहे भोजन कार्यक्रम में देर रात तक श्रद्धालुओं को भर पेट भोजन करवाया जाता है। लोग सच्चे मन से भर पेट भोजन करते है। आयोजक समिति में चंदू साहू सोमनाथ यादव लुकेश यादव हरीश साहू राकेश सोनकर रोशन साहू लक्ष्मण साहू मनहरण सोनकर नेतराम यादव हितेश साहू राजाराम साहू चुम्मन यादव राधेलाल यादव राधे निर्मलकर परस राम यादव मनोज वर्मा राजेन्द्र सोनकर निखिल यादव हिमांचल यादव लव सिंहा रमन यादव सहित बड़ी संख्या में समिति के सदस्य उपस्थित रहे।