पाटन। दुर्ग लोकसभा में चुनावी सरगर्मी भीषण गर्मी मौसम के साथ सर चढ़ के बोल रहा है ऐसे समय में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग लोकसभा प्रत्याशी विजय बघेल अपने चुनाव प्रचार के व्यस्त दिनचर्या से समय निकाल कर ग्राम घुघवा-क(नारायणपुर) महावीर यूथ क्लब एवम् समस्त ग्राम वासीयो के द्वारा आयोजित दो दिवसीय रात्रि कालीन कबड्डी का शुभारंभ करने पहुँचे जिसमें जूनियर 18 वर्षीय तथा सीनियर वर्ग शामिल रहे। उन्होंने ढौर और आमापेंड्री का मैच टॉस करवा कर शुरू किया । सभी ने काँटे की टक्कर के मैच का आनंद लिया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि अवधेश शर्मा जी (समाज सेवक) तथा प्रणव शर्मा जी(संचालक शिवोम विद्यापीठ), लोकेश्वर साहू (सरपंच घुघूवा), राजेश पाण्डेय ,प्रशांत शर्मा , थानेश्वर साहू,मनोज साहू, चूड़ामणि साहू ,राजकुमार साहू ,सुंदर साहू, संतोष साहू,नरेश निषाद, एवम् ग्राम के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे। जिसमे अतिथि द्वारा खेलो से मिलने वाले लाभों के बारे में बताया गया तथा सभी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर उन्हें शुभकामनाएँ दी सांसद महोदय द्वारा आगामी वर्ष में खेलो इंडिया के तहत नेशनल टूर्नामेंट कराने का घोषणा किया गया ।

- April 21, 2024