कबीर हमेशा समाज में फैले कुरितियो के ऊपर प्रहार किया है–भुपेश बघेल


पाटन । ग्राम सेलूद के बावाकुटी में स्थित  कबीर आश्रम सेलूद में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी दो दिवसिय  विशाल सन्त समागम  का  विधिवत शुभारम्भ हुआ।कबीर आश्रम के मुखिया व साहित्य वेदान्ताचार्य महंत सुकृत दास शास्त्री सहित संतो की उपस्थिति में  सुबह समाधि पूजन व्  ध्वजारोहण के बाद दीप प्रज्ज्वलन का कार्यक्रम हुआ । कार्यक्रम के प्रथम दिवस छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री  भुपेश बघेल कबीर आश्रम सेलुद पहुंचे सर्वप्रथम उन्होंने कबीर साहेब की पुजा अर्चना किया ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुर्व मुख्य मंत्री ने कहां मानव जीवन में व्यक्ति को तनाव मुक्त होना चाहिये।सृकृतदास साहेब ने कबीर आश्रम सेलुद का नाम देश दुनिया में प्रसिद्ध करने का काम किया है जिस कारण इस आश्रम में दुसरे प्रदेश के लोग भी आ रहे है संत का कार्य  यही होता है कि वह अपने समय की समस्याओं का निदान खोजते है ।कबीर जी समाज में फैले हुए  कुरीति  के ऊपर अपने दोहे के माध्यम से प्रहार किया । समाज के कुप्रथा के विरुद्ध ताकत से कडा प्रहार करने वाले पहले कवि कबीर ही थे ।जीवन जीने के सम्बन्ध में बताने वाले सबसे बड़े समाज सुधारक के रुप है समाज में उन्नति विकास करना है तो भाई चारा प्रेम ही कर सकता है ।लड़ाई धर्म के कारण होने के कारण धरती कई बार रक्त से लाल हुआ है। पुर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा की कबीर की वाणी हम सब को प्रभावित करता है उनके  विचार समाज को प्रभावित करता है कबीर कभी भी  समाज  जाति  लिंग की बात नहीं करता बल्कि मानवता की बात करता है । संत समागम में  महंत राधेश्याम शास्त्री कण्डेल, धमतरी, महंत श्रीराम साहेब, अरसनारा,महंत पंचम साहेब ।साथ ही भजन गायक के रूप में महंत चंदूलाल म प्र व महंत अन्तराम साहू भिलाई ने भजन की प्रस्तुति दी। साहित्य वेदांताचार्य महंत सुकृतदास शास्त्री ने आश्रम के निर्माण के वर्षों से अब तक की पुरी जानकारी दी।
कार्यक्रम में प्रमुख रुप से साहित्य वेदान्ताचार्य सुकृत साहेब शास्त्रीपूर्व मंडी अध्यक्ष,अश्वनी साहू  ,दूर्ग के पूर्व महापौर धीरज बाकलीवाल ,पूर्व मुख्यमंत्री के ओ एस डी.आशीष वर्मा  ,जिला सहकारी केन्दीय बैंक दूर्ग के पूर्व अध्यक्ष जवाहर वर्मा योगेश चंदेल करण धनकर रवि पटेल सेलूद के  पूर्व सरपंच खेमिन साहू  पूर्व जिला पंचायत सदस्य  श्रीमती जयश्री वर्मा,नगर पंचायत उतई के पुर्व अध्यक्ष डिकेन्द्र हिरवानी, सेलुद उपसरपंच राकेश साहू धनंजय साहू  खेमलाल साहू संचालक छोटे महन्त परमेश्वर दास साहेब अध्यक्ष सन्त भूपत साहेब, कोठारी संत हीतु साहेब भन्डारी दीवान संत हीरा साहेब संत सुखनंदन साहेब  गायक सन्त भेलसिंग  हारमोनियम वादक सन्त राजू नाल वादक, संत छोटू साहेब सा. तबला वादक सन्त डेहरदास साहब ,महंत भुपत साहू प्यारेलाल साहू मुन्ना साहू सतीश खिलेन्द्र ,बालकदास ,वीरेन्द्र साहू,पूनम साहू, मीना साहू, ज्योति साहू, बी डी. साहू, जिधन साहू, खेलु साहू, पल्टन साहू, सुरेन्द्र साहू, रूपनारायन, टी पी शर्मा, मुक्तू राम साहू,रमेश साहू यशवन्त साहू बृजमोहन साहू उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन परमेश्वर  साहेब  ने किया।संगीत समारोह मे 18 म्ई को गुरु महिमा पाठ के बाद संत जनो द्वारा सत्संग, प्रवचन होगा। संध्या 4 बजे सात्विक महायज्ञ चौका आरती के बाद बिदाई एवं आभार प्रदर्शन के साथ कार्यक्रम सम्पन्न होगा। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री अरुण साव, सांसद विजय बघेल, प्रदेश साहू संघ  के अध्यक्ष टहल साहू  सहित अन्य अतिथि शामिल होंगे।