कबीर सत्संग समिती एवं समस्त ग्रामवासी भनसूली  ने मनाया कबीर प्राकट्य दिवस,  संत कबीर जी की वाणी मानव समाज को नई दिशा प्रदान की…अशोक साहू

रानीतराई।ग्राम भनसूली(के)में कबीर सत्संग समिति एवं ग्रामवासी के तत्वाधान में कबीर प्राकट्य दिवस का आयोजन किया गया।
सुबह 10 बजे शोभायात्रा,11 बजे से सत्संग भजन के पश्चात भोजन प्रसादी वितरण किया गया।
मुख्य वक्ता कबीर आश्रम की साध्वी सुमन साहेब,श्रेष्ठा साहेब ने सत्संग प्रवचन,भजन के माध्यम से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किए।
आमीन माता महिला मंडल रामनगर भिलाई के द्वारा सत्संग,भजन,अनुराग सागर ग्रंथ की प्रस्तुति किया गया।
अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग ने महान संत कबीर जी ने मध्यकालीन भारत में सामाजिक,धार्मिक और आध्यात्मिक जीवन पहलुओं में अमूल्य योगदान दिया।उनके दोहे आज भी प्रासंगिक है।उन्होंने समाज में व्याप्त अंधविश्वास,रूढ़िवाद,पाखंड का घोर विरोध किया।उनके बताए रास्ते में आज हम सबको चलने की आवश्यकता है।
दिनेश साहू सभापति ने कबीर दास जी सत्य के सिद्धांत को मानने वाले थे।सात्विक आचार विचार से हम सबको स्वच्छ तन मन की प्राप्ति होती है।
कबीर आश्रम के मुख्य दानदाता द्वारिका साहू जी का सम्मान किया गया।
सतसंग समिति के पुरोधाओं का भी सम्मान शाल श्रीफल से किया गया।
मंच संचालन धनंजय साहेब एवं आभार पूरन दास साहेब ने किया।
इस अवसर पर
किशोर साहू,गैंदलाल डहरिया पूर्व जप,के के साहू,शीतल दास साहू,बिसौहा बढ़ई,भारत साहू,श्याम लाल साहू,धनंजय साहू,बंधु साहू,गंगा साहू,महेश साहू,झाड़ू साहू, बिसहत निर्मल,देवेंद्र मंडल, डा हेमंत साहू, रजऊ साहेब,गोमती साहू, उषा साहू, बाहरीन साहू,भोला साहू,तारा साहू,इंडिया यादव, पुना बाई निर्मल, बालमकुंद, मन्ना पटेल,याद राम बढ़ई,दिलीप साहू,गुहलेद यादव,उमाशंकर साहू,महेंद्र हिरवानी,नेत राम साहू,जगदीश साहू,बाहरू निर्मल, छितकू साहू,नरेश साहू,रामदयाल साहू,भुवन साहू शिक्षक,उधो साहू,लक्ष्मीनारायण साहू सहित कबीर अनुयायी भारी संख्या में उपस्थित थे।