रायपुर। ठेठवार यादव समाज रायपुर राज का वार्षिक अधिवेशन तथा ठेठवार सभा का आयोजन रायपुर के शहीद स्मारक भवन में शुरू हुआ। प्रथम सत्र में समाज के कई अतिथियों के अलावा छग राजपत्रिक अधिकारी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कमल वर्मा बतौर अतिथि मौजूद रहे। उनका समाज के लोगो ने जोशीला स्वागत किया। अपने संबोधन में उन्होंने समाज को आगे बढ़ाने के लिए योजनाओं का लाभ लेने की अपील किया। इस दौरान समाज के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

