पाटन। छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी समाज पाटन राज के तत्वाधान में आयोजित खूबचंद बघेल जयंती के अवसर पर धूमा निवासी कामिनी वर्मा के आगे की पढ़ाई के लिए समाज के लोगों ने आर्थिक मदद कर हौसला बढ़ाया है। पाटन राज प्रधान युगल किशोर आडिल ने बताया कि कामिनी वर्मा के पिताजी ललित वर्मा के देहावसान होने के बाद उनके परिवार के भरण पोषण की जिम्मेदारी उनकी माता श्रीमती चंपा देवी के कंधों में आ गई। ग्रेजुएशन के बाद कामिनी वर्मा सीजीपीएससी की तैयारी करना चाह रही थी लेकिन आर्थिक हालात आड़े आ रहा था। कुर्मी समाज किन बालिका समूह की प्रमुख काजल वर्मा ने कामिनी वर्मा के आगे की पढ़ाई के लिए आर्थिक सहयोग करने के लिए पहल किया था।। आडिल ने बताया कि मनवा कुर्मी समाज पूर्व में भी समाज और अन्य समाज के लोगों के जरूरतमंद लोगों की पढ़ाई इलाज या शादी में आर्थिक सहयोग करते आया है। मनवा कुर्मी समाज जरूरतमंद परिवार के साथ हमेशा कंधे से कंधे मिलाकर खड़ा है आर्थिक विपन्नता किसी भी तरह से समाज के बेटा बेटी के आगे बढ़ाने में बाधा नहीं बन सकती पूरा मनवा कुर्मी समाज उनके साथ खड़ा है। कामिनी वर्मा की पढ़ाई के लिए जनपद पंचायत पाटन में पदस्थ जितेश वर्मा द्वारा अपनी प्रथम पुत्री रत्न की प्राप्ति के शुभ अवसर पर 10000 और युवा अध्यक्ष राकेश आडिल महिला अध्यक्ष रंजना वर्मा वर्मा बोरवेल प्रेम वर्मा राज प्रधान युगल किशोर आडिल द्वारा 4000 आर्थिक सहयोग कर मनोबल बढ़ाया। खूबचंद बघेल जयंती में उपस्थित पूर्व मुख्यमंत्री व मुख्य संरक्षक छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी समाज भूपेश बघेल पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष सीताराम वर्मा केंद्रीय महिला अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा भाजपा जिला अध्यक्ष दुर्ग जितेंद्र वर्मा नगर पंचायत अध्यक्ष भूपेंद्र कश्यप और पूर्व राज प्रधान जवाहर वर्मा के हाथों 14000 रुपए का आर्थिक सहयोग कामिनी वर्मा को आगे की पढ़ाई के लिए भेट किया । कार्यक्रम में उपस्थित समाज के लोगों ने इस नेक कार्य के लिए आर्थिक सहयोग करने वाले का धन्यवाद ज्ञापित किया । राज प्रधान पाटन राज युगल किशोर आडिल ने कार्यक्रम में सभी सामाजिक लोगों से अपील किया की समाज में जरूरतमंद लोगों के दुख सुख में हमें बराबर भागीदार बनना चाहिए ताकि हमारा समाज शिक्षा रोजगार के क्षेत्र में संगठित होकर आगे बढ़ते रहे।

- July 31, 2024
आर्थिक तंगी के कारण रुक गई थी कामिनी की पढ़ाई, कुर्मी समाज के बेटी काजल ने समझा कामिनी का दर्द, धूमा की बेटी का सपना पूरा करेगी कुर्मी समाज, आर्थिक मदद के लिए आगे आए
- by Balram Yadu