बेलौदी में एक दिवसीय ग्रामीण कबड्डी प्रतियोगिता के शुभारंभ समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कमलेश नेताम हुए शामिल…

तोरण साहू (7389384721)

पाटन । पाटन ब्लॉक के ग्राम बेलौदी में फ्रेंड्स क्रीडा मंडल एवम समस्त ग्रामवासी के द्वारा एक दिवसीय ग्रामीण कबड्डी प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ। जिसका शुभारंभ समारोह कमलेश नेताम प्रतिनिधि दुर्गा नेताम सदस्य जिला पंचायत दुर्ग एवम कोषाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पाटन के करकमलों संपन्न हुआ। प्रतियोगिता के दौरान हर मैच काफी रोमांचक रहा। सभी खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस एक दिवसीय ग्रामीण कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 7001 रुपए, द्वितीय पुरस्कार 5001 रुपए, तृतीय पुरस्कार 5001 रुपए, चतुर्थ पुरस्कार 1501 रुपए रखा गया है।कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कमलेश नेताम ने विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को बधाई दिया और इस गांव में इस प्रकार के सफल आयोजन तथा खलाड़ियों को खेल का प्रतिभा दिखाने के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही अन्य टीम के खिलाड़ियों को सांत्वना देते हुए कहा कि इस हार से निराश होने की जरूरत नहीं है, आगे और अच्छे से प्रेक्टिस करें और दुनिया को अपना जौहर दिखाने की बात कही।इस अवसर पर शंकर बघेल बीज निगम सदस्य छग शासन, कमलेश नेताम प्रतिनिधि दुर्गा नेताम सदस्य जिला पंचायत दुर्ग एवम कोषाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पाटन, कविता टिकेंद्र साहू सदस्य जनपद पंचायत पाटन, देव कुमार निषाद सदस्य मछुआ कल्याण बोर्ड, राजेश ठाकुर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगांव आर, सोहन जोशी जोन प्रभारी, भूपेंद्र बघेल सेक्टर प्रभारी, योगेश्वर वर्मा सेक्टर प्रभारी, कविता वर्मा सरपंच ग्राम पंचायत बेलौदी, उत्तम वर्मा उपसरपंच, नागेन्द्र यादव रामाधार वर्मा, समस्त पंचगण एवं समिति के सभी सदस्य सहित ग्रामीण व खिलाड़ी उपस्थित रहे।