नगरी/सिहावा,बेलरगांव.। भाजपा मंडल के बेलरगांव ग्राम गढ़डोगरी(मा.) के स्वयंभू सिद्धि विनायक गणेश मंदिर एवं ग्राम पंचायत बरबांधा में दोनों पहाड़ों के बीच में विराजमान हुए स्वयंभू सिद्धी विनायक भगवान गणेश, राधाकृष्णन, विश्वकर्मा, शिवलिंग के दर्शन करने और पूजा पाठ में शामिल होने कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद भोजराज नाग शामिल हुए। आगमन होने से पूर्व गांव के बुजुर्ग वं महिलाओं ने बाजे गाजे के साथ भव्य स्वागत करते हुए मंदिर प्रांगण तक लाया गया।
जिसमें समिति के पदाधिकारियों ने सासंद भोजराज नाग से बहुत सारे मांग भी रखें गए दोनों मंदिरों के समितियों के द्वारा जिसमें मांग को देखते हुए सांसद ने ग्राम गढ़डोगरी के स्वयंभू गणेश मंदिर के लिए ज्योति कक्ष भवन के लिए पांच लाख वं ग्राम बरबांधा स्वयंभू गणेश मंदिर के प्रांगण में समरसता भवन बनाने के दस लाख रुपए की घोषणा की और जो भी मांग और रखें हुए हो आप लोग उसको भी हम करवाने की कोशिश करेंगे। सांसद भोजराज नाग के घोषणा को सुनते ही गांव के लोग भारी गदगद हो गया।

जिसमें मुख्य रूप से पूर्व विधायक श्रवण मरकाम, महामंत्री मनोहर मानिकपुरी, पूर्व मंडल अध्यक्ष शेखर आडील,गढ़डोगरी सरपंच कपिल मरकाम,बरबांधा सरपंच डामनसिंह कोर्राम,गढ़डोगरी गणेश समिति अध्यक्ष सी.पी.कोशिल,बरबांधा गणेश समिति अध्यक्ष रमेश नेताम, जनपद सदस्य सुखचंद मरकाम, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुश्री सत्यवती नेताम, युवा मोर्चा जिला कार्यसमिति सदस्य मौर्यध्वज सेन, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नरसिंह मरकाम, युवा मोर्चा अध्यक्ष मोनू साहू,महामंत्री लिलेश प्रजापति, जिला कार्यसमिति सदस्य उमेश साहू, रामभुवन साहु, मनोहर सोनवानी, टेकराम पटेल, महेंद्र साहू,वैदकुमार गंजीर,पीलाराम कोर्राम,गोचंद मरकाम, दीपक साहू, रोहणी नेताम, ताराचंद कोर्राम,सरजु नेताम, महेश नेताम, अर्जुन यादव,भागवती सोरी, मंगल मरकाम,उतरा साहू सहित ग्राम गढ़डोगरी वं ग्राम बरबांधा के ग्रामीण भारी संख्या में शामिल हुए।