चारामा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिजीत सिंह के निर्देशानुसार और चारामा एसडीएम राहुल रजक के मार्गदर्शन में आज चारामा में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य आने वाले लोकसभा चुनाव में 26 अप्रैल को मतदान दिवस को सभी मतदाता अपने-अपने मतदान का प्रयोग कर लोकतंत्र की महापर्व पर अपनी सहभागिता दें ।इन्हीं सब बातों को प्रेरित करते हुए कोरर चौक से मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इसमें सभी अधिकारी कर्मचारी नगर वासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और जागरूकता का संदेश नगर वासियों को दिया। मैराथन आयोजन में तहसीलदार चारामा कृष्णा पाटले ,खंड शिक्षा अधिकारी चारामा केशव साहू, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद चारामा जी.एस. कंवर,सी एम् ओ नगर पंचायत चारामा नुरुटी, पुलिस स्टाफ, स्वास्थ्य अमला के साथ विभिन्न स्कूलों के पीटीआई ,युवा, स्कुली बच्चे सहित नगरवासी शामिल हुए।

- April 12, 2024