बीजेपी नेता व गुंडरदेही विस के प्रभारी कांतिलाल बोथरा सड़क दुघर्टना में हुए गंभीर रूप से घायल, दुर्ग किया गया रेफर, अर्जुन्दा थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम माहुद की घटना-

बालोद । जिले के अर्जुन्दा थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम माहुद/अ में एक सड़क दुघर्टना में भाजपा नेता एवं गुंडरदेही विधानसभा के प्रभारी कांतिलाल बोथरा बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हें अर्जुन्दा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिकी उपचार के बाद गंभीर अवस्था में दुर्ग रेफर किया गया है। मिली जानकारी अनुसार भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं गुंडरदेही विधानसभा प्रभारी कांतिलाल बोथरा दुर्ग से अर्जुन्दा के ग्राम माहूद/अ में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेने आ रहे थे। रास्ते में सामने से आ रही स्पीड से होंडा मोटर साईकिल को बचाने के लिए कार चालक द्वारा अचानक ब्रेक मारने पर गाड़ी घूम कर कर पलट गई और कार का चारों चक्का ऊपर हो गया। जिससे कार चालक मामूली चोट और कांतिलाल बोथरा की पसली के हड्डी में में गंभीर चोट आई है। जिन्हें अर्जुंदा में प्राथमिक उपचार के बाद दुर्ग हॉस्पिटल रेफर किया गया हैं।