बाबा दरबार धनोरा में कांवर यात्रा 5 अगस्त को…

अंडा। बाबा दरबार पावन धाम धनोरा दुर्ग में श्रावण मास के पावन पर्व पर 5 अगस्त सोमवार को कांवर यात्रा शिवनाथ नदी से जल लेकर नदी रोड दुर्ग से गंजपारा कसारीडीह महाराजा चौक से बोरसी रोड से महावीर उद्यान में बैठे भुत भावन भोलेनाथ पर भक्तों के द्वारा जल चढ़ाकर पूजा पाठ एवं 12 अगस्त सोमवार को सुबह 10 बजे से रुद्राभिषेक एवं हवन पुजा पाठ कर के खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया जाएगा ।

बाबा दरबार के श्री लक्ष्मण बाबा जी ने सभी भक्तों से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक समय मे सम्मिलित होकर इस डाक कांवर यात्रा एवं अभिषेक पुजा पाठ मे शामिल होने की यह जानकारी दरबार प्रति निधी चंद्र कांत कोसरे जी एवं कुंज लाल साहू ने दी।