साईं धाम कुम्हारी से देवबलौदा तक निकाली गई कांवड़ यात्रा

कुम्हारी । प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी साईं धाम मंदिर व्यवस्थापक प्रमुख पुजारी बाबा जी के मार्ग दर्शन में सुबह से गेरूए वस्त्र धारण किए हुए बड़ी संख्या में नगर के पद यात्री भक्तों के जत्थे ने श्रावण मास के पावन सोमवार को महादेव मंदिर देव बलौदा में जलाभिषेक करने हेतु बोल बम के गगनभेदी जयकारा लगाते हुए पहुंच कर श्रद्धा और भक्ति पूर्वक जलार्पण किया ।

श्री रूद्र महायज्ञ सेवा संस्थान समिति द्वारा कांवड़ यात्रा एवं विशाल भंडारा का किया गया आयोजन

कुम्हारी समीपस्थ ग्राम अकोला में श्री रूद्र महायज्ञ सेवा संस्थान समिति एवं भक्त मां कर्मा गौशाला, करपात्री तीर्थ आनंद धाम अकोला (बगीचा), के तत्वाधान में भव्य कांवड़ यात्रा एवं विशाल भंडारा का आयोजन सोमवार को किया गया जिसमें श्रद्धालुओं द्वारा बढ़-चढ़ कर तन मन और धन से सहयोग किया गया । विगत 65 वर्षों से योगेश्वरनाथ मंदिर प्रांगण आनन्द धाम अकोला बागीचा में महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में श्री रूद्र महायज्ञ और श्रीमद्भागवत कथा का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है एवं ग्यारह दिवसीय भव्य मेला लगता है । यहां कार्तिक पूर्णिमा में भी भव्य मेला का आयोजन प्रतिवर्ष होता है । प्रतिवर्ष सावन माह में एक माह का सावन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन होता है जिसमे प्रतिदिन पार्थिव शिवलिंग का पूजन अभिषेक, विशाल भंडारा एवं कावड़ यात्रा का आयोजन किया जाता है ।