पाटन। टोलाघाट में 12 अगस्त को होनी वाली भव्य कांवड़ यात्रा की तैयारी में ग्राम धौराभाटा में संकट मोचन गणेश उत्सव समिति एवं बोलबम समिति की बैठक संपन्न हुआ। जिसमें तय हुआ की गांव से प्रत्येक वर्ष अनुसार इस वर्ष भी 300 की संख्या में महिलाये और पुरुष गांव से ही पैदल यात्रा करते हुए जल लेकर टोलाघाट में शिव जी का जलाभिषेक करेंगे।
बैठक में प्रमुख रूप से पंडित दिनेश शर्मा, सारदा ठाकुर, रामजी साहू, चंद्रिका ठाकुर, फिरंता साहू, नरेश निर्मलकर, तामश, ठाकुर, निर्भय शिवहरे , डॉ जितू शिवहरे, श्रवण साहू, राजेंद्र साहू, राजेश ठाकुर, होरीलाल वर्मा ,वासु वर्मा, महेश लहरी,गोपीचंद धरमगुड़ी,पाल सिंह, युवराज ठाकुर, सोगेशवर साहू, ठगेश ठाकुर, खुमेश साहू, रोहित सपहा, चोवा साहू, दनेशवर सपहा, हेमंत, हितेंद्र ठाकुर, भुजबल निर्मलकर, शंकर देवांगन, विनय देवांगन,रामानंद ठाकुर, चम्पा छैदैया , धनेश्वरी सपहा, खेमलता, किरण छैदैया,लिलिमा, मोतीम,वर्षा, गायत्री ,परमेश्वरी,ईशा,लोकिला,रानू,रेश्मी,भूमिका,भावना,दुर्गेश्वरी,ऐशू,रेणुका,छोटी,संगीता,दिव्या, बबली,भूमिका इत्यादि लोग प्रमुख रूप से शामिल हुवे।

