कन्या उ. मा. शाला पंडरिया में हुआ छात्र पदाधिकारी का चुनाव

  • पंडरिया। नगर के शास .कन्या उच्च.माध्य.शाला पंडरिया में शाला अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष सहित विभिन्न पदों के लिए छात्राओं ने प्रत्यक्ष रूप से मतदान किया । चुनाव हेतु विद्यालय में अनेक छात्राओं ने निर्वाचन हेतु आवेदन भरा एवं व्यापक रूप से व्यक्तिगत संपर्क कर अपने जीत के लिए मत देने छात्राओं से अपील की ।चुनाव एवं मतदान प्रक्रिया को अच्छे से समझते हुए छात्राओं ने उत्साह के साथ प्रत्यक्ष रूप से अपना अपना मतदान किया ।
    मतगणना के पश्चात बुधवार को चुनाव परिणाम की घोषणा की गई । जिसमें शाला अध्यक्ष – आरती यादव , उपाध्यक्ष -सुमन मोहले , सचिव- चंचल काटले , सह सचिव -जास्मीन चंद्राकर, स्वच्छता प्रभारी – पूजा साहू , अनुशासन प्रभारी -आरती बंजारे, क्रीड़ा प्रभारी – शिव कुमारी मरकाम, सांस्कृतिक प्रभारी -दुर्गा हलवाई, इको क्लब प्रभारी- विद्यानी माथुर एवं यूथ क्लब प्रभारी – निशा डाहरे निर्वाचित हुई ।
  • सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी ने अपने कर्तव्य के प्रति पूर्ण ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ दायित्व के निर्वहन हेतु शपथ लिया और कहा कि वे सभी संस्था के प्राचार्य एवं शिक्षक- शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में छात्र हित के लिए कार्य करने हेतु सदैव तत्पर रहेंगे निर्वाचित पदाधिकारी को तिलक लगाकर शुभकामनाएं दी गई एवं अपनी जीत की खुशी को यादगार बनाने के लिए शाला प्रांगण में एक पाँम का पौधा छात्राओं द्वारा रोपित किया गया ।
    चुनाव प्रक्रिया संस्था के प्राचार्य एन. के. एक्का, के मार्गदर्शन में प्रभारी शिक्षिका शैल बिसेन, व्याख्याता आर .के. मेहरा एवं समस्त शिक्षक व शिक्षिकाओं के सहयोग से व्यवस्थित एवं अनुशासित रूप से संपन्न हुआ ।
    संस्था प्राचार्य ने अपने जन्मदिवस पर कराया न्योता भोज, मांँ के नाम रोपित किया एक पौधा
    संस्था प्राचार्य एन. के एक्का ने बुधवार को अपने जन्मदिन के अवसर पर शाला परिवार में न्योता भोजन का आयोजन किया । मिडिल विभाग की छात्राओं सहित सभी स्टाफ को न्योता भोज कराया गया । इस भोज में खीर ,पूरी, छोले की सब्जी केला सहित दाल ,चावल परोसा गया ।
    • प्राचार्य ने सभी छात्राओं को नियमित स्कूल आने एवं पूरे लगन से पढ़ाई करने प्रेरित किया एवं छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी छात्राएं पढ़ लिखकर अपने माता-पिता एवं गुरुजनों का नाम रोशन करें। न्योता भोजन के आयोजन पश्चात प्राचार्य श्रीमती एक्का ने एक पौधा मां के नाम के अंतर्गत शाला परिसर में एक पाँम का पौधा रोपत किया एवं उसके संरक्षण का संकल्प भी लिया।