पाटन। शहीद डोमेश्वर साहू शासकीय महाविद्यालय जामगांव आर मे 26 जुलाई का दिन कारगिल दिवस के शहीदों को याद करके मनाया गया . कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों एवं महाविद्यालय के प्राचार्य एवं सभी अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा शहीदों के सम्मान के लिए पंच प्रण प्रतिज्ञा ली , उनकी याद में पौधारोपण किया गया और देश की रक्षा और सतत विकास के लिए अपने कर्तव्यों के पालन की शपथ ली . विद्यार्थियों के द्वारा सुंदर रंगोली बनाकर भी
शहीदों बलिदान को याद किया गया।
कारगिल दिवस के 25 वर्ष पूरा होने पर शहीदों के बलिदान को याद करते हुए महाविद्यालय के अधिकारी कर्मचारियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए. शहीद डोमेश्वर साहू की प्रतिमा में भी माल्यार्पण कर उन्हें उनके बलिदान को याद किया गया।


“एक पौधा मां के नाम” के साथ ही विद्यार्थियों ने एक पौधा शहीद के नाम पर भी लगाया गया. कार्यक्रम में आबिद हसन खान , ऐश्वर्य ठाकुर, डॉ लता मारकंडे, मनीष साहू , गिरीश देशपांडे , तामेश्वरी सहारा, उमेश , का सहयोग रहा . राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी श्रीमती चेतना सोनी ने विद्यार्थियों को देश के शहीदों को सम्मानित करने के लिए पौधारोपण करने की प्रतिज्ञा विद्यार्थियों से दिलवाई. विद्यार्थियों में झमिता, तुकेश, तेजस्वी झमेंद्र कमलेश ने अपना विशेष सहयोग प्रदान किया।