मां वृंदा देवी धाम आगेसरा में मनाई गई कर्मा जयंती, संत माता कर्मा का सिद्धांत प्रासंगिक- अशोक साहू

जामगांव आर । पाटन के अंतिम छोर में बसे ग्राम आगेसरा में स्थानीय साहू समाज द्वारा माता कर्मा की 1006 वीं जयंती समारोह का भव्य आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि अशोक साहू उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग, अध्यक्षता टेशराम साहू अध्यक्ष परिक्षेत्र बेल्हारी एवं विशेष अतिथि रूपचंद साहू सभापति जप,झरना साहू सदस्य जप,रूपेंद्र शुक्ला महामंत्री जिला कांग्रेस,राजेश ठाकुर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस, भेष आठे,पोखन साहू, डॉ डागेश्वर साहू,कपूर साहू, कोमिन साहू,सरजू साहू,संपत साहू सरपंच,संतराम साहू उपसरपंच शामिल हुए।

सुबह 9 बजे से बाजे गाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई।ग्राम भ्रमण के पश्चात साहू भवन में माता कर्मा की पूजा अर्चना कर खिचड़ी का भोग चढ़ाया गया।तदोपरांत महाप्रसादी ग्रहण किए।इस अवसर पर कलश सजाओ प्रतियोगिता,ग्रामीण साहू समाज के पुरोधाओं एवं पूर्व पदाधिकारियों का सम्मान किया गया।

मुख्यातिथि ज़िप उपाध्यक्ष श्री साहूजी ने जयकारा के साथ भक्ति,करुणा,वात्सल्य एवं कर्म की पर्याय थी हम सबकी माता कर्मा।हमें आज के भौतिकवादी युग में अपने बुराइयों को छोड़कर एक नया इतिहास रचने की आवश्यकता है।स्थानीय साहू समाज की मांग शेड निर्माण को माननीय मुख्यमंत्री जी एवं ओएसडी आशीष वर्मा जी को प्रेषित कर जल्द पूरा करने का अनुरोध हम सभी करेंगे।

बेल्हारी परिक्षेत्र अध्यक्ष टेशराम साहू ने 11 अप्रैल को परीक्षेत्रीय एवं 16-17 अप्रैल को तहसील स्तरीय कर्मा जयंती एवं सामूहिक आदर्श विवाह का न्योता देते हुए सामाजिक कार्यों में तन, मन एवं धन देकर सफल बनाने का आव्हान किया।

समारोह को रूपेंद्र शुक्ला,राजेश ठाकुर,झरना साहू ने भी संबोधित किया।

मंच संचालन जसवंत साहू एवं आभार स्थानीय अध्यक्ष नुरेंद्र साहू ने किया।

रात्रिकालीन भव्य छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई।

समारोह में कमलेश्वर साहू,चन्द्रगुप्त,सियाराम साहू,धनश्याम साहू,भोजेश्वर साहू,ओमप्रकाश साहू,राजेश साहू,भूपेंद्र साहू, खेमन साहू,नरेंद्र साहू,शारदा साहू,जमुना साहू,दुलारी साहू, ओम बाई साहू,भीरेंद्र साहू,रेवा साहू, नेत राम पटेल,जीतू पटेल,तीरथ पटेल,कन्हैया साहू,रेख राम,रमाकांत साहू, झुनकु,रोहित,गोपी साहू सहित सामाजिक बंधु माताएं एवं ग्रामीण जन सम्मिलित हुए।