केसरा में मनाई गई कर्मा जयंती…भक्त माता कर्मा ने प्रेम,भक्ति,तप से श्रीकृष्ण की प्राप्ति की – अशोक साहू

पाटन।।स्थानीय साहू समाज केसरा में भक्त माता कर्मा की 1009वीं जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई।जिसमें मुख्य अतिथि अशोक साहू पूर्व उपाध्यक्ष ज़िप दुर्ग थे,अध्यक्षता गंगादीन साहू जिला प्रतिनिधि ने किया,विशेष अतिथि दिनेश साहू सदस्य जप पाटन,गरीब दास साहू कोषाध्यक्ष,डा यशवंत साहू उपाध्यक्ष परिक्षेत्र,श्यामलाल साहू सचिव,कमलेश्वरी साहू संयोजिका तहसील,रामनारायण साहू न्याय प्रकोष्ठ,ईश्वर निषाद सरपंच,भागवत सिन्हा पूर्व सरपंच,नोहर साहू संरक्षक,चित्रसेन साहू ने श्री कृष्ण,माता कर्मा की पूजा अर्चना कर ग्रामवासियों की सुख,समृद्धि,शांति,खुशहाली की मंगलकामना किए।
जिप दुर्ग के पूर्व उपाध्यक्ष श्री साहू ने संत माता कर्मा की जयघोष के साथ भक्ति,भाव,तप,प्रेम,करुणा से भगवान की प्राप्ति माता कर्मा को मिली।समाज के अंतिम व्यक्ति के उत्थान में हम सबको सहयोग करना चाहिए।शिक्षा के क्षेत्र में जागरूकता के लिए प्रेरणा युवाओं को देनी चाहिए।
जिला प्रतिनिधि गंगादीन साहू ने सामाजिक आयोजन से आने वाली पीढ़ी को नई ऊर्जा,दिशानिर्देश मिलती है।

इस अवसर पर शत्रुध्न साहू,नरेश साहू,नरेंद्र साहू,रामानंद साहू,जीवराखन साहू,लखन साहू,दुजराम साहू,रामाधार साहू,बृजलाल,बुधराम,कार्तिक साहू,धनश्याम साहू, धसी या साहू, दाऊ लाल साहू,धनश्याम साहू,धनीराम साहू,बसंत साहू,संजय साहू,रामकुमार साहू,प्रकाश साहू,भारत साहू,उत्तम साहू,लीना साहू,रेखा साहू,रेवती साहू,मोगरा साहू,कामनी साहू,उषा साहू,गौकरण साहू,शंकर साहू, टहलु साहू सहित सामाजिक बंधु एवं ग्रामवासी शामिल हुए।