मैत्रीकुंज रिसाली में मनाई गई कर्मा जयंती, किया गया प्रतिभाओं का सम्मान

अंडा। साहू समाज मैत्रीकुंज प्रगतिनगर रिसाली में कर्मा जयंती एवं सम्मान समारोह मनाया गया जिसमे – मुख्यअतिथि – गृह जेल एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू, अति विशिष्टअतिथि – पुर्व केबिनेट मंत्री रमशिला साहू,अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस कमेटी महामंत्री जितेन्द्र साहू,अध्यक्ष तहसील साहू संघ रिसाली संतोष साहू, विशिष्ट अतिथि – पार्षद वार्ड 22 रमा साहू,सरिता साहु,एम.के.साहु, रिसाली द्वारा प्रथम आयोजन में महिलाएं एवं सामाजिक बंधुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था,कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई ।

कार्यक्रम में व्यंजन प्रतियोगिता,कलश सजाओ प्रतियोगिता,थाली सजाओ प्रतियोगिता में महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। समाज के प्रतिभावन बच्चो का जैसे विवेक साहू , कु.गीतिका साहू , कु. इच्छा साहू शतरंज में राज्य स्तरीय,सीना साहू में श्रेयश साहू,सृजन साहू एवं सेवानिवृत्त 16 लोगों का प्रतीक चिन्ह, शाल एवं श्रीफल देकर सम्मान किया गया जिसमें रिसाली अध्यक्ष दिनेंद्र साहू, उपाध्यक्ष योगेन्द्र साहू, जितेन्द्र साहू,लीना साहू,सचिव बिश्राम साहू,कोषाध्यक्ष ललित साहू, संरक्षक अनिल साहू,विसम्मर साहू,रेवालाल साहू,दलजीत सिंह साहू,जीवन लाल,जगदेव प्रसाद,युवा प्रकोष्ठ खिलेश्वर साहू,भूषण साहू,महिला प्रकोष्ठ श्यामबाई,कविता,संध्या,ज्योति,केशरी रमैय्या,यमुना,सुमित्रा, उषा,नेमबाई, दीपलता,ललिता,सरोजनी, सरोजबाला,मोना,मधु, जया का विशेष योगदान रहा।