स्थानीय साहू समाज सोरम(पाटन)में मनाया गया कर्मा जयंती समारोह…साहू समाज संगठित,मेहनतकश,कर्म प्रधान समाज -भूपेश बघेल

पाटन ।पाप मोचनी एकादशी भक्त माता कर्मा जयंती के पावन अवसर में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों एवं साहू समाज को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किए।पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी आज तहसील साहू संघ पाटन अंतर्गत आने वाले स्थानीय साहू समाज सोरम के तत्वाधान में आज कर्मा जयंती समारोह में मुख्य अतिथि बतौर शामिल हुए।अध्यक्षता तेलीगुंडरा परिक्षेत्र के अध्यक्ष दुलेश्वर साहू ने किया।

विशेष अतिथि के रूप में पूर्व तहसील अध्यक्ष अश्वनी साहू,पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू,जनपद सदस्य दिनेश साहू,कुशुमलता राकेश आडिल जप सदस्य,उपसरपंच संगीता वर्मा,बद्रीनाथ साहू,गैंदलाल साहू,आरती साहू मंचासिन थे।
पूर्व मुख्यमंत्री श्री बघेल जी ने त्याग,तपस्या,प्रेम,भक्ति भाव की प्रतिमूर्ति थी भक्त माता कर्मा।संत,महात्मा किसी के अधीन नहीं होते, जनकल्याण के लिए तप और तपस्या करते है।

संत भक्त माता कर्मा जैसे होना चाहिए,दानदाता दानवीर भामाशाह जैसे होना चाहिए।माता कर्मा सिर्फ साहू समाज की नहीं वरन सर्व समाज के अराध्य देवी है।झांसी से तेरह सौ किलोमीटर से चल कर भक्त माता कर्मा जगन्नाथपूरी पहुंची थी।उनकी श्रद्धा, विश्वास और भक्ति को देखकर स्वयं भगवान जगन्नाथ दर्शन दिए।समाज को प्रेम से जोड़ा जा सकता है।समाज में हमेशा भाई चारे के भाव रखना चाहिए।भक्त माता कर्मा के संदेश सबको एक साथ रहने,संघर्ष से घबराना नहीं चाहिए।


इस अवसर पर स्थानीय अध्यक्ष प्रदीप साहू,उपाध्यक्ष कल्पना साहू,सचिव टेमन साहू,कोषाध्यक्ष दुलेश्वर साहू सहित सेवक राम साहू, महेश कुमार साहू,गोपी साहू,उमाकांत साहू,तोरण साहू,सुरेश साहू,चुन्नीलाल साहू,समय लाल साहू,रेखराम साहू,टोपु राम साहू,रमशिला साहू,वंदना साहू,ज्योति साहू,जागेश्वरी साहू,महेश्वरी साहू,अंजनी साहू,कुसुम साहू,तामेश्वरी,सावित्री संतोषी साहू,पूर्णिमा,रोहनी,ममता साहू,सरोज साहू सहित साहू सामाजिक बंधु एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।