नारधी में साहू समाज द्वारा मनाई गई कर्मा जयंती महोत्सव

पाटन। विकास खंड के ग्राम नारधी में साहू समाज के द्वारा कर्मा जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारम्भ गाँव में कलश यात्रा निकाल कर की गईं. तत्पश्चात भक्त माता कर्मा की आरती की गई इस दौरान समारोह मे उपस्थित मुख्य अतिथि माननीय श्रीमती कीर्ति नायक अध्यक्ष जनपद पंचायत पाटन ने माता कर्मा के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा की माता कर्मा नारी शक्ति का प्रतीक है और समाज के संगठन एवं एकता स्थापित करने में उनकी भूमिका अद्वितीय है. और उन्होंने समाज को हर संभव सहयोग प्रदान करने की बात कही,साथ ही नीलम राजेश चंद्राकर सभापति जिला पंचायत दुर्ग व पूर्व जनपद सदस्य घनश्याम कौशिक ने अपने उद्बोधन मे कहा कि जिस प्रकार अपने अखंड भक्ति से भगवान जगन्नाथ को खिचड़ी खिलाई यह उनकी भक्ति हम सभी के लिए आदर्श है और इनसे हमें प्रेरणा लेने की आवश्यता है. उन्होंने साहू समाज को बेहद ही संगठित समाज कहा और क्षेत्र मे अधिकांश भागीदारी होने की बात कही साथ ही परिक्षेत्रीय अध्यक्ष कल्याण साहू ने तैलीय वंश के आदर्श राजिम माता, एवं दानवीर भामाशाह के जीवन के बारे में जानकारी देते हुए कहा की इतिहास में इनके योगदान ने तैलीय वंश को गौरान्वित होने का अवसर प्रदान किया है और वो आज भी अमर है. कार्यक्रम में स्थानीय समाज के बुजुर्ग महिला पुरुषो का सम्मान करते हुए कहा की समाज इनके मार्गदर्शन में निरंतर विकास की ओर अग्रसर होता रहा है. कार्यक्रम का संचालन लोमन सिंह साहू ने किया.कार्यक्रम में ग्राम के सरपंच घनश्याम ठाकुर, उपसरपंच ललित साहू झीठ परिक्षेत्र के प्रचार सचिव डोमन साहू पूर्व जनपद सदस्य खेलन साहू , वरिष्ठ भाजपा सदस्य अरविन्द पाल स्थानीय अध्यक्ष रमेश साहू, उपाध्यक्ष उमाशंकर साहू महिला उपाध्यक्ष रामेश्वरी साहू, हेमलता साहू, लता साहू, संतोषी साहू कोषाध्यक्ष चुम्मन साहू बरिष्ठ सदस्य पिलाराम साहू, लोमन सिंह साहू कृष्णा साहू, केशव साहू, टीकम साहू, दुष्यंत साहू, तिहारु साहू, मोहन साहू, सूरज साहू, बुधा राम साहू, मदन साहू, वेदांशु साहू, कीर्तन साहू, चिमन साहू, केशव साहू, साहू सहित समाज के सभी सदस्य व अन्य समाज के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे.