बेलहारी परिक्षेत्र के नवागांव बी में मनाया भक्त माता कर्मा जयंती, शोभायात्रा निकाली गई

पाटन। परिक्षेत्रीय साहू संघ बेल्हारी के स्थानीय साहू समाज नवागांव बी में तैलिक वंश की कुलदेवी भक्त माता कर्मा की 1007 वीं जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गईं l कार्यक्रम का शुभारंभ भक्त माता कर्मा के तैलचित्र पर आरती किया गया, तत्पश्चात बाजा गाजा के साथ शोभायात्रा निकालकर गांव भ्रमण किया गया| मातृशक्ति ने बडी संख्या में कलश यात्रा में भाग लिया | कार्यक्रम के अंत में खिचड़ी महाप्रसादी का वितरण किया गया l कार्यक्रम के मुख्यअतिथि विजय बघेल सांसद दुर्ग ने अपने उद्बोधन में बताया कि भक्तमाता कर्मा अपने कर्म से महान एवं पूजनीय बनी l एक महिला ने अपने कठोर तपस्या से भगवान श्रीकृष्ण को साक्षात प्रगट करते हुए उन्हें खिड़की के भोग लगाया l साहू वंश को बचाने के लिए कर्मा माता अपनी जीवन समर्पित कर दिया l लालेश्वर साहू कार्य अध्यक्ष ने बताया कि तहसील स्तरीय कर्मा जयंती ग्राम गातापार में 21 और 22 अप्रैल को आयोजित है जिसमे बढ़ चढ़कर भाग लेकर समाजिक समरसता का परिचय देवे l खेमलाल साहू महासचिव ने कहा कि संघे शक्ति कलयुगे l समाज को संगठित करने के लिए सामाजिक एकता होना जरूरी है l जिस प्रकार से समाज को नष्ट करने का काम नरवर नरेश के राजा ने किया था आज भी हमरे समाज को ऐसे कुंठित मानसिकता वाले लोगो से बचाने की आवश्यकता है l टेसराम साहू अध्यक्ष ने समाज से अपील किया कि आदर्श विवाह के निर्धारित तीस रुपये तीन किलो चावल प्रत्येक चूल्हा से अनिवार्य रूप प्राप्त हो आपके सहयोग से ही सामूहिक आदर्श विवाह संपन्न होता है l कार्यक्रम के मुख्यअतिथि- श्री विजय बघेल सांसद दुर्ग लोकसभा, श्री खेमलाल साहू महासचिव तहसिल साहू संघ पाटन,अध्यक्षता श्री लालेश्वर साहू कार्यकारी अध्यक्ष तहसील साहू संघ पाटन, विशेष अतिथि – टेसराम साहू (अध्यक्ष परि. साहू समाज बेल्हारी),युवराज साहू उपसरपंच नवागांव, जिवधन साहू (उपाध्यक्ष परि साहू समाज बेल्हारी) मोहनलाल साहू, तुलसीराम साहू, रमेशर साहू, उधोराम साहू सहित अन्य अतिथि मंचासिन थे l
समाजिक कार्यकर्ता- अध्यक्ष श्री त्रिभुवन अटल, महेश साहू, गजेन्द्र साहू, शिवप्रसाद साहू, रामनाथ साहू, निलकंठ साहू, छगनलाल साहू, उमाकुमार साहू, कुलेश्वर साहू, चुम्मन साहू, ईशवर साहू, निलेश साहू, मनिष कुमार, राजाराम साहू, बिसु साहू, प्रहलाद साहू, कनक साहू, दीपक साहू, पवन साहू, नोतन साहू, तुकाराम साहू, सुभाष साहू, डोमार साहू, दुजराम साहू, लोचन साहू, जितेन्द्र साहू, भीषम साहू, महेन्द्र साहू, उत्तम साहू, अभिषेक सेन, महेश मेश्राम, महिला पदाधिकारी-श्रीमति सावित्री साहू, श्रीमती भुमिका साहू, श्रीमति नम्रता साहू, श्रीमती यशोदा साहू ,श्रीमती रानी साहू,श्रीमती हस्तारेखा साहू,श्रीमती तुलसी साहू, लिखेश्वरी साहू, कल्पना साहू, हुमेश्वरी साहू, जया साहू, कविता, भारती साहू, अनिता साहू, नेहा, दामिनी साहू बबली साहू, कार्यक्रम का संचालन सोमसिंह साहू ने किया l