कर्मा जयंती मनाकर रक्तदान किया।
पंडरिया-नगर से सटे ग्राम मैनपुरा मे शनिवार को कर्मा जयंती बडे धुमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम की शुरुवात मां कर्मा की फोटो माल्यार्पण व पूजा पथ कर किया गया तथा खिचडी का भोग लगाकर आशिर्वाद मागे। जिसके पश्चात भंडारा में ग्राम व बाहर से आये लोगों को भोजन खिलाई गई। शाम को ठाकुर देव मंदिर से कलश यात्रा निकालकर नगर के गांधी चौक,पुराना बस स्टैंड होते हुए गांव आखिरी छोर कलश यात्रा निकाला गया। इस अवसर पर तहसील पंडरिया अध्यक्ष गजपाल साहू, जिला महामंत्री बाला राम साहू ,जलेश्वर साहू, घनश्याम साहू, मैनपुरा पंडरिया परिक्षेत्री अध्यक्ष संदीप साहू, अशोक साहू, तिहारी, लछमीनारायण, परस ,हनुमान, रामकुमार, दिनेश, सदाराम, मनोज, मोहन ,रामधुन ,जलीराम, गणेश, बलदाऊ, रवि ,राजकुमार, एवं समस्त साहू समाज के लोग उपरिथत थे।
रक्तदान किया गया-कर्मा जयंती के अवसर पर कार्यक्रम स्थल के पास ही स्वजातीय युवाओं द्वारा रक्त दान किया गया।जुसमे करीब 20 यूनिट रक्तदान किया गया।

- March 19, 2023