पाटन। साहू समाज की आराध्य भक्त माता कर्मा की 1009वीं जयंती आज 25 मार्च को पापमोचनी एकादशी को है। इस अवसर पर साहू समाज द्वारा पाटन तहसील के पांचो परिक्षेत्र एवं 99 इकाई में एक साथ महाआरती का आयोजन एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष टहल सिंह साहू के अध्यक्षता में 09 मार्च को जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश पदाधिकारियों की भक्त माता कर्मा जयंती की तैयारी बैठक आयोजित की गई थी । बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि भक्त माता कर्मा जयंती पापमोचनी एकादशी के पावन अवसर पर, दिनांक 25 मार्च 2025 दिन मंगलवार को पूरे प्रदेश में एकरूपता, भव्यता एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।
इस अवसर को और अधिक पवित्र एवं भव्य बनाने हेतु निर्णय लिया गया है कि प्रदेश की प्रत्येक इकाई में प्रातः 11.00 बजे एक साथ भक्त माता कर्मा जी की महाआरती का आयोजन किया जाए। महाआरती के पश्चात माता कर्मा जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया जाय l जिससे समाज में एकता, आस्था एवं संस्कार का भाव और अधिक सुदृढ़ हो सके ।

तत्पश्चात माँ कर्मा को खिचड़ी का भोग अर्पित कर महाप्रसाद वितरण का आयोजन किया जाए, जिससे समाज के सभी वर्गों के बीच समरसता एवं प्रेमभाव और अधिक गहरा हो। साथ ही इस पावन दिवस को और अधिक भव्य एवं स्मरणीय बनाने के लिए संध्या समय सभी परिवारों द्वारा अपने घरों के आंगन में रंगोली सजाकर पांच दीपक प्रज्वलित करना सुनिश्चित किया गया है। इससे समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा और हमारी सांस्कृतिक परंपरा और अधिक मजबूत होगी।
उक्त कार्यक्रम को भव्य, अनुशासित एवं एकरूपता के साथ सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु समाज के प्रत्येक सदस्य को अधिक से अधिक संख्या में इस आयोजन में सम्मिलित होने हेतु प्रेरित करें। यह आयोजन न केवल हमारी सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करेगा, बल्कि समाज में एकता, आस्था एवं समर्पण की भावना को और अधिक सुदृढ़ बनाएगा।
प्रदेश स्तरीय निर्णय का तहसील साहू संघ पाटन, परिक्षेत्रीय साहू संघ अरसनारा, तेलीगुंडरा, जामगांव आर, बेल्हारी, झीट एवं 99 स्थानीय साहू समाज के मुख्यालय एवं अपने अपने घरों में भक्त माता कर्मा की पूजा अर्चना का करने का निर्णय लिए है।