पंडरिया-ब्लाक के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय दुल्लापुर बाजार में सोमवार को वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें दुल्लापुर संकुल के संकुल प्राचार्य मंजुला तिवारी एवं समन्वयक सतीश तिवारी तथा शाला परिवार के जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य तथा पालकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम की शरुवात माता सरस्वती के पूजा अर्चना से किया गया । श्रीमती मंजुला तिवारी द्वारा बालिकाओ को शुभाशीष देते हुए सभी को कठोर मेहनत एवम हमेशा आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी गयी।

सतीश तिवारी द्वारा समन्वयक द्वारा कस्तुरबा विद्यालय के सभी गतिविधियों का तारीफ किया गया।बालिकाओ को सभी गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभाने की बात कही गयी। विद्यालय की अधीक्षिका कामिनी जोशी ने बताया कि बालिकाओ को फसल बोने से लेकर काटने तक कि प्रक्रिया के मेहनत से किसानों का जैसा लाभ मिलता हैं, वैसे ही सभी के सहयोग से स्कूल का परीक्षा परिणाम आता है। जिनका परीक्षा परिणाम में कुछ कमी रह गयी उनको भी निराश न होकर आगे पुनः प्रयास करने की बात कही गई।कक्षा छठवीं सातवीं एवं आठवीं में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया । अधीक्षिका कामिनी जोशी द्वारा जानकारी दी गयी कि कक्षा 8वी में खुशुब मरावी ने 95.50% के साथ कक्षा आठवीं में प्रथम स्थान,द्वितीय आकांक्षा टेकाम ने 94% प्रतिशत,तृतीय मीनाक्षी मरावी ने 91.50 % प्राप्त किया।

इसी प्रकार कक्षा सातवीं में हेम मरावी 93.4प्रतिशत ने प्रथम स्थान एवम 6वी से सविता ने 92% के साथप्रथम ,द्वितीय भुनेश्वरी साकत,तृतीय सरिता अंचल ने स्थान प्राप्त किया। सभी विद्यार्थियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। सभी का मुह मीठा कराया गया इस अवसर पर विद्यालय परिवार के नंदनी धुर्वे ,मीना धुर्वे,सरस्वती चेलक,चितरेखा,प्रीति , उपस्थित थे